¡Sorpréndeme!

Punjab:Two People Died Due To Drug Overdose In Firozpur|गांव कड़मा में नशे से दो नौजवानों की मौत

2023-01-07 20 Dailymotion

#Punjab #Firozpur #Drugs
पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव कड़मा में पिछले दो दिनों में नशे की ओवरडोज से दो नौजवानों की मौत हो गई है। गांव कड़मा में सबसे ज्यादा नशा बिक रहा है फिर भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के दो भाई नशे के सेवन से मर चुके हैं। मृतक कर्मजीत सिंह (32) के भाई की छह माह पूर्व नशे से मौत हुई थी।